Skip to content
Bharatsarkarjobs
Bharatsarkarjobs
  • सरकारी योजना
  • पीएम योजना
  • सरकारी जॉब
  • करेंट अफेयर्स
  • ऑनलाइन टूल्स
  • और अधिक

Sukanya Samriddhi Yojana: इस योजना में बेटी को मिलेंगे 70 लाख रूपये, शादी और पढाई का खर्च उठाएगी सरकार

Written by : Team BSJ
Published on :May 25, 2023

Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें से एक योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना जो National Saving Institute द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार ने बैंक और डाकघर के साथ मिलकर सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का कार्य शुरू किया है। इस अकाउंट के अंदर आप जब भी राशि जमा करवाते हैं तो उस पर आपको चक्रवर्ती ब्याज मिलता है जिसकी वजह से आपको मिलने वाला रिटर्न बहुत अच्छा बन जाता है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको Sukanya Samriddhi Yojana Benefits, Online Apply, Interest Rate, Investment Schemes आदि के बारे में बताने वाले हैं। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

मुख्य बिंदु

    • Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai ?
    • Features and Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana
    • Interest Rate of Sukanya Samriddhi Yojana
    • सुकन्या समृद्धि योजना में कितने दिन में पैसा दोगुना हो जाएगा?
    • Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत बैंक लिस्ट
    • Sukanya Samriddhi Yojana Form Download Direct Link
    • Eligibility Criteria of Sukanya Samriddhi Yojana
    • Documents Required for Sukanya Samriddhi Yojana
    • How to Open Sukanya Samriddhi Yojana Account ?
    • How to Withdraw Money from Sukanya Samriddhi Account
    • Conclusion
      • Sukanya Samriddhi Yojana में कितना ब्याज मिलता है?
      • क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना के बिच में पैसा निकाल सकते है?
      • सुकन्या समृद्धि योजना में कब पैसा मिलता है?

Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai ?

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 4 दिसंबर 2014 को हुई थी। देश के पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया था। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब तक लाखों लोग अपनी बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए अकाउंट खुलवा चुके हैं।

इस योजना के तहत आप हर साल मात्र ₹1000 जमा करवा कर भी अपनी बेटी के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं। हम आपको नीचे इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana

Features and Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप हर साल मात्र ₹1000 जमा करवा कर भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • अधिकतम आप हर साल ₹150000 की धनराशि सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा करवा सकते हैं।
  • जब लड़की की उम्र 18 वर्ष हो जाएगी तो अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट की संचालन उसे स्वयं करना होगा।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको 15 साल तक इसमें इन्वेस्टमेंट करना होगा।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की गई राशि को मैच्योर होने में 21 साल का समय लगता है।
  • अगर आप लड़की के 18 वर्ष पूर्ण होते ही उसकी शादी कर देते हैं तो सुकन्या समृद्धि अकाउंट बंद हो जाएगा।
  • अगर आप अकाउंट खुलवाने के बाद समय पर उसमें पैसा जमा नहीं करवाते हैं तो आपको ₹50 प्रति वर्ष के हिसाब से पेनल्टी लगती है।
  • इस योजना के तहत आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
  • इस योजना के तहत आप अपनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • इस योजना में आपकी जमा की गई राशि पर चक्रवर्ती ब्याज मिलता है।
  • एक परिवार में आप अधिकतम दो कन्याओं के लिए यह अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • एक लड़की के नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुलता है।
  • खाताधारक कन्या की मृत्यु हो जाती है तो कन्या समृद्धि योजना का अकाउंट समय से पूर्व ही बंद कर दिया जाएगा।

Interest Rate of Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 जमा करने पर कितना मिलेगा?, सुकन्या योजना में कितना पैसा मिलेगा?, सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?, इसी प्रकार के कुछ सवाल लोगों के मन में इस योजना को लेकर घूमते रहते हैं। नीचे हम आपको बताने वाले हैं कि कितना पैसा जमा करवाने पर आपको इस योजना के अंतर्गत कितना रिटर्न मिलता है। नीचे हम आपको Sukanya Samriddhi Yojana Chart बताने वाले हैं जिससे आप सुकन्या योजना डिटेल्स आसानी से समझ पाएंगे।

क्रम
संख्या
धनराशि एक वर्ष मेंधनराशि चौदह वर्षों मेंधनराशि 21 वर्ष Maturity पूर्ण होने के बाद
1₹1,000/-₹14,000/-₹46,821/-
2₹2,000/-₹28,000/-₹93,643/-
3₹5,000/-₹70,000/-₹2,34,107/-
4₹10,000/-₹1,40,000/-₹4,68,215/-
5₹20,000/-₹2,80,000/-₹9,36,429/-
6₹50,000/-₹7,00,000/-₹23,41,073/-
7₹1,00,000/-₹14,00,000/-₹46,82,146/-
8₹1,25,000/-₹17,50,000/-₹58,52,683/-
9₹1,50,000/-₹21,00,000/-₹70,23,219/-

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने दिन में पैसा दोगुना हो जाएगा?

जब आप Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश करना शुरू करते हैं तो लड़की की उम्र 21 वर्ष पूरे होने पर आप इसे निकाल सकते हैं। सामान्य तौर पर इस योजना के अंतर्गत 21 साल में आपका पैसा लगभग 3 गुना हो जाता है। वर्तमान समय में 8% की सालाना ब्याज दर चल रही है। केंद्र सरकार द्वारा इसे घटाया अथवा बढ़ाया जा सकता है जिससे आपको मिलने वाली रिटर्न पर भी फर्क पड़ेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत बैंक लिस्ट

क्रम संख्याबैंक का नाम
1स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
3यूको बैंक
4पंजाब नैशनल बैंक
5ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
6इंडियन बैंक
7आईसीआईसीआई बैंक
8कॉर्पोरेशन बैंक
9कैनरा बैंक
10बैंक ऑफ इंडिया
11ऐक्सिस बैंक
12इलाहाबाद बैंक
13विजया बैंक
14यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
15सिंडीकेट बैंक
17पंजाब और सिंध बैंक
18इंडियन ओवरसीज बैंक
19आई डी बी आई बैंक
20देना बैंक
21सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
22बैंक ऑफ महाराष्ट्र
23आंध्रा बैंक
24बैंक ऑफ बड़ौदा

Sukanya Samriddhi Yojana Form Download Direct Link

क्रम संख्याFORMSडाउनलोड लिंक्स
1Application for opening an account under National Savings Schemes FORM -1)Click here
2Pay-in-slip (FORM -2)Click here
3Application for Loan/Withdrawal (FORM -3)Click here
4Pass Book (FORM -4)Click here
5Application for transfer of account under National Savings Scheme
(FORM -5)
Click here
6Application for extension of account under National Savings Scheme (FORM -6)Click here
7Application for pledging of account under National Small Savings Scheme (FORM -7)Click here
8Application for premature closure of account under National Savings Scheme (FORM -8)Click here
9Application for closure of account under National Savings Scheme
(FORM -9)
Click here
10Application for cancellation or variation of nomination in an account under National Savings Scheme (FORM – 10)Click here
11Application for settlement of an account of the deceased depositor by nominee or legal heirs under National Savings Scheme (FORM – 11)Click here
12Letter of authority to open or operate an account under National Savings Schemes on behalf of depositor suffering from physical infirmity including blindness (FORM – 12)Click here
13Affidavit (FORM – 13)Click here
14Letter of disclaimer (FORM – 14)Click here
15Letter of indemnity (FORM – 15)Click here

Eligibility Criteria of Sukanya Samriddhi Yojana

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 साल से कम उम्र की बालिका का अकाउंट खोला जा सकता है।
  • सिर्फ भारत के मूल निवासियों के लिए ही यह योजना लागू होती है।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ एक लड़की के नाम पर ही अकाउंट खोला जा सकता है।

Documents Required for Sukanya Samriddhi Yojana

  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट योजना का फॉर्म
  • कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
  • कन्या का आधार कार्ड
  • माता-पिता का एड्रेस प्रूफ
  • कन्या का मेडिकल सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवारों की पहचान प्रमाण पत्र
  • कन्या की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • अभिभावक माता-पिता के मोबाइल नंबर

How to Open Sukanya Samriddhi Yojana Account ?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच पर विजिट करना होगा।
  • यहां पर आपको बताना होगा कि आप Sukanya Samriddhi Yojana Account खुलवाना चाहते हैं।
  • अपने साथ में आप अपनी जिस बेटी का अथवा कन्या का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उसे लेकर जाएं तो ज्यादा अच्छा होगा।
  • पोस्ट ऑफिस में आपको इसे योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा।
  • आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जा रही है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सभी दस्तावेजों की अटेस्टेड फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करनी है।
  • उसके बाद इस आवेदन फॉर्म को आपको पोस्ट ऑफिस में दोबारा जमा करवा देना है।
  • आप चाहे तो इस योजना का ओपनिंग अकाउंट फॉर्म ऊपर दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Withdraw Money from Sukanya Samriddhi Account

  • जब आप इस योजना में अकाउंट खुलवा कर इन्वेस्टमेंट करना शुरू करते हैं तो शुरुआती 5 वर्षों तक आप इसकी धनराशि को नहीं निकाल सकते हैं।
  • अगर आप कभी भी पैसे नहीं निकालते हैं तो योजना के मैच्योर होने पर यह राशि निकाल सकते हैं।
  • अगर आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए इस योजना अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं तो 50% राशि ही निकाल सकते हैं।
  • पैसे निकालने के लिए आपके पास Cash Withdrawal Form होना आवश्यक है जो आप ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नजदीकी पोस्ट ऑफिस में विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में जानकारी दी है। हमने आपको बताया है कि कितनी राशि जमा करने पर आपको कितना रिटर्न मिलता है। साथ ही हमने अकाउंट खोलने की प्रोसेस भी आपको समझाई है। उम्मीद करते हैं कि आप अपनी लाडली के लिए यह अकाउंट जरूर ओपन करवाएंगे। दी गई जानकारी अगर पसंद आई है तो आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें। ऐसी ही जरूरी इंफॉर्मेशन के लिए हमारी वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहिए।

Sukanya Samriddhi Yojana में कितना ब्याज मिलता है?

इस योजना में साल 2023 में अभी 8% का ब्याज मिल रहा है।

क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना के बिच में पैसा निकाल सकते है?

जब लड़की 18 वर्ष की हो जाए तो आप उसकी पढाई के खर्च के लिए 50% पैसा निकाल सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में कब पैसा मिलता है?

जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाती है तब उसमे पैसा मिलता है।

Categories सरकारी योजना Tags sukanya samriddhi account, sukanya samriddhi yojana, sukanya samriddhi yojana 2023
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2023 | Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana | Apply Online
Bihar Rojgar Mela 2023: 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को सरकार ने बुलाया मेले में, सबको दे रही रोजगार
!! शेयर करें !!

Jobs By Education

» 5वीं पास जॉब

» 8वीं पास जॉब

» 10वीं पास जॉब

» 12वीं पास जॉब

» ग्रैजुएट जॉब

» आईटीआई जॉब

Govt Jobs by Location

★ असम जॉब

★ उत्तर प्रदेश जॉब

★ दिल्ली जॉब

★ छत्तीसगढ़ जॉब

★ मध्य प्रदेश जॉब

★ राजस्थान जॉब

Popular Job Searches

Indian Geography Gk Quiz | भूगोल सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हिंदी

अपना जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें [2023]

Link Aadhar With Mobile : जानें कि घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें

Deepfake Meaning in Hindi: डीपफेक क्या होता है? कैसे पता करे डीपफेक विडियो असली है या नकली

Daily Current Affairs for 07 Nov 2023 – Sarkari Exam Preparation in hindi

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana: महाराष्ट्र के किसानो के लिए काम की स्कीम, सूखे को खत्म कर देगी ये योजना

Daily Current Affairs for 06 Nov 2023 – Sarkari Exam Preparation in hindi

Daily Current Affairs for 05 Nov 2023 – Sarkari Exam Preparation in hindi

© 2025 Bharatsarkarjobs | Designed with ❤️ by CodeWP
  • सरकारी योजना
  • पीएम योजना
  • सरकारी जॉब
  • करेंट अफेयर्स
  • ऑनलाइन टूल्स
  • और अधिक
  • Facebook
  • Telegram
  • X
  • WhatsApp