Skip to content
Bharatsarkarjobs
Bharatsarkarjobs
  • सरकारी योजना
  • पीएम योजना
  • सरकारी जॉब
  • करेंट अफेयर्स
  • ऑनलाइन टूल्स
  • और अधिक

PM SHRI Yojana 2023 : पीएम श्री योजना क्या है | क्या हर बच्चे को मिल पायेगी अब मॉडर्न शिक्षा

Written by : हरवंश चौधरी
Published on :May 11, 2023

PM SHRI Yojana 2023: दोस्तों पिछली साल टीचर्स डे के अवसर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI Yojana) योजना को शुभारंभ की घोषणा की गई थी। कई सालों से इस मुद्दे पर बात चल रही थी कि भारत की शिक्षा प्रणाली में बदलाव की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने पुराने स्कूलों को पुनर्जीवित करने और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए PM SHRI Yojana की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करते हुए यह कहा था कि आज #TeachersDay (5 सितम्बर 2022) पर मुझे एक नई पहल की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। PM SHRI Yojana 2023 के तहत पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का विकसित व अपग्रेड किया जाएगा। और ये मॉडर्न स्कूल बनेंगे जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर आधारित होंगे। PM SHRI Yojana से जुड़ी हर जानकारी के बारे में बारीकी से जानने के लिए हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

#PMSHRISchools (PM ScHools for Rising India)

✅A total project cost of Rs. 27360 crore for the period of 5 years

✅More than 14500 schools across the country to be developed

✅Will create and nurture holistic and well-rounded individuals equipped with key 21st century skills. pic.twitter.com/ynBMTl6s56

— PIB India (@PIB_India) September 7, 2022

पीएम श्री योजना लाभ, लाभार्थी, सूची, स्टेटस, आवेदन फॉर्म, आधारिक वेबसाइट, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल,  टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर (PM SHRI Yojana 2023 in Hindi, PM SHRI Yojana school list 2023) (Full Form, Benefit, Beneficiary, Status, Registration, Official Website, Eligibility Criteria, Portal, Helpline Number)

हम अब अपने इस आर्टिकल में आज आप लोगों को बताएंगे कि इस योजना का लाभ किस तरह मिल सकता है, इस योजना का उद्देश्य क्या है, किस किस को इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह योजना क्यों लागू की गई है, कब तक इस योजना का लाभ सबको मिल पायेगा। इन सभी प्रोसेस को जानने के लिए जो भी इच्छुक हैं हमारे साथ अंत तक बने रहें।

मुख्य बिंदु

    • PM SHRI योजना क्या है? (PM SHRI Yojana 2023)
    • PM SHRI Yojana Key Highlights (PM SHRI Yojana Full Form)
    • पीएम श्री योजना का उद्देश्य (PM SHRI Yojana Objective)
    • PM SHRI Yojana 2023 के तहत इतने स्कूलों को किया जायेगा अपग्रेड
    • पीएम श्री योजना का बजट (PM SHRI Yojana Budget)
    • पीएम श्री योजना में पात्रता (Eligibility)
    • पीएम श्री योजना में दस्तावेज (Documents)
    • पीएम श्री योजना में आवेदन (PM SHRI Yojana Apply Online)
    • पीएम श्री योजना के लाभ एवं विशेषताएं (PM SHRI Yojana Benefit and Features)
    • PM SHRI Yojana में कैसे किया जाएगा स्कूलों का चयन
    • सामान्य एवं गरीब लोगों के बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अवसर
      • यह भी पढ़ें:
    • कब की गई थी PM SHRI Yojana की घोषणा
    • Status of Schools selected under PM SHRI Yojana 2023 ( कितने स्कूल हो चुके हैं सेलेक्ट)
    • पीएम श्री योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
      • FAQs:
      • पीएम श्री योजना कब शुरू हुई
      • पीएम श्री योजना फुल फॉर्म?
      • पीएम श्री योजना में आवेदन कैसे करें?
      • पीएम श्री योजना का बजट कितना है?
      • कौन PM SHRI Yojana का लाभ ले सकता है?
      • PM SHRI Yojana में अपग्रेड होने वाले कुल स्कूलों की संख्या कितनी है?
      • पीएम श्री योजना क्या है?
      • PM SHRI Official Portal क्या है?
      • PM Shri Yojana login कैसे करें?
      • PM SHRI Yojana में अब तक कितने स्कूल सेलेक्ट हो चुके हैं।

PM SHRI योजना क्या है? (PM SHRI Yojana 2023)

Today, on #TeachersDay I am glad to announce a new initiative – the development and upgradation of 14,500 schools across India under the Pradhan Mantri Schools For Rising India (PM-SHRI) Yojana. These will become model schools which will encapsulate the full spirit of NEP.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 5 सितंबर 2022 यानि Teachers Day के दिन पीएम श्री योजना (PM School For Rising India) पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत लगभग 14500 पुराने स्कूलों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के हिसाब से मॉडर्न किया जाएगा जिसमें हर तरह के आधुनिक संसाधनों को जोड़ा जाएगा, जैसे – स्कूल को खूबसूरत बनाना, इंटरनेट सुविधा जोड़ना, डिजिटल बोर्ड, और आधुनिक शिक्षा नीति जिसमें कोडिंग, प्रोग्रामिंग, आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस जैसी अन्य शिक्षाओं को भी स्कूलों में सिखाया जाएगा। तो जाहिर है इस योजना के माध्यम से स्कूलों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी विकास होगा, वो आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में देश का नाम रोशन कर पाएंगे।

PM Shri Yojana क्या है
Source : Zee News

जैसा कि हमने बताया इस योजना के अंतर्गत 14500 स्कूलों को मॉडर्न किया जाएगा तथा इसके अलावा 5 साल तक इस प्रोजेक्ट को चलाया जाएगा जिसमें सरकार की तरफ से 27360 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। आधुनिकता को मद्देनजर रखते हुए जितनी भी आधुनिक चीजों की आवश्यकता होगी उन सब को इन नव निर्मित स्कूलों में मुहैया करवाया जाएगा।

PM SHRI Yojana Key Highlights (PM SHRI Yojana Full Form)

योजना का नामPradhan Mantri Schools for Rising India (PM SHRI Yojana)
किसके द्वारा घोषित की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
घोषणा दिनांक5 सितंबर 2023 टीचर्स डे पर
उद्देश्यभारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड कर, मॉडर्न शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देना
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे14,500 स्कूल
योजना के लिए बजट27360 करोड़ (Central Share Rs. 18128/- करोड़)

पीएम श्री योजना का उद्देश्य (PM SHRI Yojana Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत के लगभग 14,500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना एवं उन्हें नई शिक्षा नीति से जोड़ना है। मतलब हमारे प्रधान मंत्री चाहते हैं कि जितने भी पुराने जज्जर हालत के स्कूल हैं उन सभी स्कूलों की फिर से मरम्मत कराई जाए और सभी स्कूलों को एक नये मॉडर्न स्वरूप में बदल दिया जाए जिससे कि सभी बच्चों को मॉडर्न शिक्षा मिल सके, देश का कोई भी बच्चा उस से वन्चित ना रहे। क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य है इसलिए भारत सरकार द्वारा बच्चों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि आने वाले समय में देश की तरक्की में बच्चे अपना हाथ बटां सकें।

PM Shree Yojana को लागू करने के कारण को नीचे सूचीबद्ध किया गया है जिससे आप समझ पाएंगे कि इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है – 

  • PM SHRI Yojana का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को पहले से ज्यादा आधुनिक और बेहतर बनाना है।
  • PM SHRI Yojana के जरिए सभी स्कूलों के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाया जाएगा।
  • आने वाले समय में जितनी भी आधुनिकता की आवश्यकता होगी उसे सरकार का स्कूल कैंपस से ही देने का उद्देश्य है। 
  • पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य देश में बनने वाले इन स्कूलों के माध्यम से बारहवीं तक के सभी बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा प्रदान करना है। 

देश में आज भी हज़ारों ऐसे कई स्कूल है, जो लंबे समय से चल रहे हैं परंतु उचित रखरखाव के अभाव में ऐसे स्कूलों की हालत काफी जज्जर हो गई है।ऐसे ही पुराने स्कूलों में नई सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए सरकार ने PM श्री Yojana का शुभारंभ किया है।

PM SHRI Yojana 2023 के तहत इतने स्कूलों को किया जायेगा अपग्रेड

हम आपको यह बता दें कि कितने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा खबरों के मुताबिक पता चला है कि इस योजना के अंतर्गत लगभग 14500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। पीएम मोदी की इस योजना के अंतर्गत इन स्कूलों को जो बहुत दिनों से बुरी हालत में है सभी को अपग्रेड किया जाएगा। PM श्री Yoajan के तहत देश के विभिन्न 14500 स्कूलों को अपडेट करने का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और राज्य सरकार को इस योजना के क्रियान्वयन और जांच की जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के तहत आम लोगों के बच्चे इन नवनिर्मित स्कूलों के माध्यम से अच्छी तरह से स्कूली शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

पीएम श्री योजना का बजट (PM SHRI Yojana Budget)

पीएम श्री योजना एक केंद्र संचालित योजना है, जिसमें स्कूलों के अपग्रेडेशन में होने वाला पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा। और इस योजना का लेखा जोखा राज्य सरकार देखेगी। आपके सवाल के जवाब में आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा आगामी 5 वर्षों में 14,500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसके लिए कूल 27,360 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति मिल गई है। सरकार के द्वारा इस योजना के लिए साल 2022 से लेकर के 2026 तक तकरीबन 27360 करोड रुपए खर्च किए जाने की आशंका है। योजना के टोटल बजट में से तकरीबन 18128 करोड रुपए केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान किये जाएंगे और बाकी का पैसा राज्य सरकारों को उठाना पड़ेगा।

पीएम श्री योजना में पात्रता (Eligibility)

इस योजना के लिए की पात्रता निर्धारित नही की गयी है और ना ही हो सकती है, इस योजना में जर्जर हो चुके स्कूलों को शामिल किया जाएगा। जब सिलेक्ट किए गए स्कूलों को इस योजना का फायदा मिलेगा तो जाहिर है वहाँ पर मॉडर्न लर्निंग की सुविधाएं भी आयेंगी, जिससे ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी योजना के अंतर्गत जो सुविधाएं दी जाएंगी, उनका लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

पीएम श्री योजना में दस्तावेज (Documents)

जैसा कि हमने बताया PM SHRI Yojana का पात्रता से कोई लेना देना नहीं है, उसी प्रकार इस योजना के लिए किसी प्रकार के दस्तावेज की भी आवश्यकता नहीं है। सरकार के द्वारा खुद ही स्कूलों का सिलेक्शन किया जाएगा और चिन्हित किए गए स्कूलों का विकसित किया जाएगा।

पीएम श्री योजना में आवेदन (PM SHRI Yojana Apply Online)

जैसा कि अब तक आपको समझ आ गया होगा की सरकार के द्वारा PM SHRI Yojana का शुभारंभ किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं किया गया है। बल्कि सरकार ने इस योजना के तहत देश के अलग-अलग स्थानों से स्कूलों का चुनाव किया है, जिसमें कि सामान्य आवेदन स्कूलों की तरफ से PM SHRI Yojana के ऑफिशियल पोर्टल पर किया जायेगा।

National, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट उपयोगकर्ता का Login एरिया कुछ ऐसा होगा:

PM shri Yojana portal

Schools का Login एरिया कुछ ऐसा दिखेगा:

PM shri Yojana login

आवेदन के दौरान स्कूलों को योजना का लाभ मिलने के दावे रखने होंगे। इसके बाद सरकारी अधिकारियों की टीम स्कूलों के निरीक्षण के लिए भेजी जायेगी और स्कूल द्वारा किये गए दावों की पुष्टि की जाएगी। इसके योजना के अंतर्गत शुरुआत में तकरीबन 14500 स्कूलों को सरकार द्वारा चिन्हित किया जायेगा। सरकार इन चिन्हित किए गए स्कूल में योजना के अंतर्गत काम करवाएगी। PM SHRI Yojana के ऑफिसियल पोर्टल का लिंक यहाँ है:

यहाँ क्लिक करें

पीएम श्री योजना के लाभ एवं विशेषताएं (PM SHRI Yojana Benefit and Features)

PM Shri Yojana के अलग-अलग लेवल पर अलग अलग लाभ हैं, इस योजना से किसको किस प्रकार का फायदा होगा इसे समझाने के लिए जानकारियों को नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • प्रधानमंत्री श्री योजना के अंतर्गत जिन स्कूलों को बनाया जा रहा है, उसमें प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधाएं होंगी। यह स्कूल प्राथमिक विद्यालय से कॉलेज तक की होगी। इसके अलावा यहां मॉडर्न लैब बनवाई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत संचालित स्कूल में बच्चों की जो आवश्यकताओं पर खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा, साथ ही साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए उचित और आधुनिक साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • योजना के तहत संचालित स्कूल में बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा। इस योजना में 20 लाख से अधिक छात्रों के लाभार्थी होने की उम्मीद है।
  • योजना में सिलेक्ट किए गए स्कूल में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली लेबोरेटरी को स्थापित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी बढ़ सके।
  • जो दूसरे स्कूल है, उन्हें भी इन अपग्रडेड स्कूलों से प्रेरणा प्राप्त होगी।
  • PM SHRI school Yojana के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में लेटेस्ट टेक्निक, स्मार्ट एजुकेशन और मॉडर्न स्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जायेगा। जिसकी वजह से विद्यार्थियों के मन में शिक्षा के प्रति और भी रुझान बढ़ेगा।
  • देश के प्रत्येक ब्लॉक में अधिकतम दो स्कूलों (एक प्राथमिक और एक माध्यमिक या वरिष्ठ माध्यमिक) का चयन किया जाएगा।
  • PM SHRI Yojana 2023 के स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की झलक देखने को मिलेगी।

PM SHRI Yojana में कैसे किया जाएगा स्कूलों का चयन

PM SHRI Yojana के लिए स्कूलों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर स्वयं आवेदन करना होगा। जिसका लिंक हमने उपर दिया है। ऑनलाइन पोर्टल, योजना के पहले 2 वर्षों के लिए हर तिमाही (वर्ष में चार बार) में एक बार खुलेगा। जहाँ पर आवेदन के दौरान स्कूलों को दावे रखने होंगे। इसके बाद सरकारी अधिकारियों की टीम द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा और स्कूल द्वारा किये गए दावों की पुष्टि की जाएगी। योजना के तहत हर तहसील से अधिकतम 2 विद्यालयों (एक प्राथमिक, एक माध्यमिक या वरिष्ठ माध्यमिक) का चयन किया जाएगा। पूरी तरह निरीक्षण के बाद एक विशेषज्ञ समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सामान्य एवं गरीब लोगों के बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अवसर

The PM-SHRI schools will have a modern, transformational and holistic method of imparting education. Emphasis will be on a discovery oriented, learning centric way of teaching. Focus will also be on modern infra including latest technology, smart classrooms, sports and more.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा यह जानकारी दी गई है कि देश के प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक और अधिकतम दो पीएम श्री स्कूल अवश्य विकसित किये जायेंगे, ताकि कोई भी बच्चा इस योजना के लाभ से वंचित ना रह सके। इसके साथ ही सामान्य लोगों के बच्चे, एवं गरीब नागरिकों के बच्चे भी इन स्मार्ट स्कूलों का हिस्सा बनकर अच्छी एवं आधुनिक शिक्षा का लाभ ले सकें।

यह भी पढ़ें:

  • UP Board exam का सरकारी result कहाँ देखें?
  • UP free laptop yojana 2023 | यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 Registration
  • PMAY List 2023 | Pradhan Mantri Awas Yojana List Check kaise kare

सभी को अब विदेशों के जैसा स्मार्ट पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सभी बच्चों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए देश में मौजूद हर एक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी साथ में जोड़ा जाएगा। जिससे हर एक छात्र शिक्षा का लाभ ले पाएगा और इसके लिए उन्हें कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि सरकार ने हर ब्लॉक में दो स्कूलों को इस योजना के तहत नवीकरण करने का आदेश दिया है।

कब की गई थी PM SHRI Yojana की घोषणा

दोस्तों आप में से बहुत से लोग यह जानने के इच्छुक हैं कि इस योजना की शुरुआत की घोषणा कब की गई थी। आप में से बहुत से लोगों को यह बात नहीं पता होगी। हम आप लोगों को यह बता दें कि इस योजना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5 सितंबर 2023 को ट्वीट किया था। इस योजना की घोषणा टीचर्स डे वाले दिन की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत पुराने सरकारी स्कूल जिनकी कुल संख्या 14500 है, इन सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और इन सभी स्कूलों को स्मार्ट फीचर्स दिये जायेंगे।

Status of Schools selected under PM SHRI Yojana 2023 ( कितने स्कूल हो चुके हैं सेलेक्ट)

PM SHRI Yojana में Ministery of Education के मुताबिक अब तक कुल 6448 स्कूल सेलेक्ट हो चुके हैं। जिसकी लिस्ट यहाँ आप नीचे देख सकते हैं।

PM SHRI Yojana School List:

PMSHRI YOJANA

पीएम श्री योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के जरिये आपके साथ प्रधानमंत्री श्री योजना के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। इसके बावजूद भी इंसान के मन में कुछ शंकाएं रह जाती है तो अगर योजना के बारे में आप अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं हालांकि हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध ना हो पाने की वजह से नीचे हम आपको योजना का ईमेल आईडी और पता दे रहे हैं, जिस पर आप अपनी समस्या ईमेल कर सकते हैं या फिर खुद वहाँ जाकर अपनी समस्या कह सकते हैं।

  • पता – शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली – 110001
  • Email – pmshrischool22@gmail.com

FAQs:

पीएम श्री योजना कब शुरू हुई

शिक्षक दिवस के मौके पर यानी 5 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा (PM SHRI Yojana) प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना को शुरू किया गया।

पीएम श्री योजना फुल फॉर्म?

Pradhan Mantri Schools For Rising India

पीएम श्री योजना में आवेदन कैसे करें?

PM SHRI Yojana के लिए स्कूलों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर स्वयं आवेदन करना होगा। ऑनलाइन पोर्टल, योजना के पहले 2 वर्षों के लिए हर तिमाही (वर्ष में चार बार) में एक बार खुलेगा। जहाँ पर आवेदन के दौरान स्कूलों को दावे रखने होंगे। इसके बाद सरकारी अधिकारियों की टीम द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा और स्कूल द्वारा किये गए दावों की पुष्टि की जाएगी।

पीएम श्री योजना का बजट कितना है?

केंद्र सरकार द्वारा PM SHRI Yojana के लिए 27360 करोड रुपए निर्धारित किये गये हैं।

कौन PM SHRI Yojana का लाभ ले सकता है?

भारत देश में रहने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं ले सकते हैं।

PM SHRI Yojana में अपग्रेड होने वाले कुल स्कूलों की संख्या कितनी है?

इस योजना के अंतर्गत कुल 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड करके स्मार्ट स्कूल में तब्दील किया जायेगा।

पीएम श्री योजना क्या है?

इस योजना के तहत लगभग 14500 पुराने स्कूलों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के हिसाब से मॉडर्न किया जाएगा जिसमें हर तरह के आधुनिक संसाधनों को जोड़ा जाएगा, जैसे – स्कूल को खूबसूरत बनाना, इंटरनेट सुविधा जोड़ना, डिजिटल बोर्ड, और आधुनिक शिक्षा नीति जिसमें कोडिंग, प्रोग्रामिंग, आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस जैसी अन्य शिक्षाओं को भी स्कूलों में सिखाया जाएगा।

PM SHRI Official Portal क्या है?

PM SHRI योजना का ऑफिशियल पोर्टल https://pmshrischools.education.gov.in/ है।

PM Shri Yojana login कैसे करें?

PM Shri yojana में आप ऑफिशियल पोर्टल पर दिये लिंक से Login कर सकते हैं या फिर आप direct इस लिंक (https://pmshrischools.education.gov.in/school/login) से भी PM SHRI Yojana login पेज पर जा सकते हैं

PM SHRI Yojana में अब तक कितने स्कूल सेलेक्ट हो चुके हैं।

Ministery of Education की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश भर में कुल 6448 स्कूल सेलेक्ट किये जा चुके हैं।

Categories पीएम योजना Tags PM shri latest news, PM shri official portal, PM shri school list, PM shri Yojana 2023, PM shri Yojana login
Up Board Exam Sarkari Result 2023 Link | यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट लिंक जारी
UP Vridha Pension Yojana 2023| बुजुर्ग नागरिकों को 500 की जगह मिलेंगे इतने रूपये, नई पेंशन स्कीम हुई चालु
!! शेयर करें !!

Jobs By Education

» 5वीं पास जॉब

» 8वीं पास जॉब

» 10वीं पास जॉब

» 12वीं पास जॉब

» ग्रैजुएट जॉब

» आईटीआई जॉब

Govt Jobs by Location

★ असम जॉब

★ उत्तर प्रदेश जॉब

★ दिल्ली जॉब

★ छत्तीसगढ़ जॉब

★ मध्य प्रदेश जॉब

★ राजस्थान जॉब

Popular Job Searches

Indian Geography Gk Quiz | भूगोल सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हिंदी

अपना जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें [2023]

Link Aadhar With Mobile : जानें कि घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें

Deepfake Meaning in Hindi: डीपफेक क्या होता है? कैसे पता करे डीपफेक विडियो असली है या नकली

Daily Current Affairs for 07 Nov 2023 – Sarkari Exam Preparation in hindi

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana: महाराष्ट्र के किसानो के लिए काम की स्कीम, सूखे को खत्म कर देगी ये योजना

Daily Current Affairs for 06 Nov 2023 – Sarkari Exam Preparation in hindi

Daily Current Affairs for 05 Nov 2023 – Sarkari Exam Preparation in hindi

© 2025 Bharatsarkarjobs | Designed with ❤️ by CodeWP
  • सरकारी योजना
  • पीएम योजना
  • सरकारी जॉब
  • करेंट अफेयर्स
  • ऑनलाइन टूल्स
  • और अधिक
  • Facebook
  • Telegram
  • X
  • WhatsApp