Pipeline ke liye apply kaise kare : देश में कई किसान अपनी फसलों में उर्वरक नहीं लगा सकते हैं। उन्हें सही समय पर सिंचाई नहीं मिल पाती, जिससे उनकी कई फसलें खराब हो जाती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए MP सरकार ने पाइपलाइन योजना शुरू की है। आज हम आपको बतायेंगे MP के किसानों के लिए चलाई जा रही योजना “MP kisan anudan yojana 2023” की जानकारी क्या है और किस तरह आप इसका लाभ ले सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण पर सब्सिडी प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम MP kisan anudan yojana 2023 है। आप इस योजना के अंतर्गत कोई भी कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि पाइप लाइन के लिए आवेदन कैसे करें(pipeline ke liye apply kaise kare)।
योजना के माध्यम से 30% से 50% तक की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। यानि इस योजना में लगभग 40000 से 60000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। अगर आप भी इस योजना से फ़ायदा लेना चाहते हैं तो हमने आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई है उसे पढ़ें, समझें और आवेदन करें।
मुख्य बिंदु
- MP Kisan Anudan Yojana 2023
- एमपी किसान अनुदान योजना का उद्देश्य
- MP Kisan Anudan Yojana Highlights
- कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र
- एमपी कृषि उपकरण योजना
- MP kisan anudan yojana 2023 की पात्रता
- पाइप लाइन के लिए आवेदन कैसे करें ?(Pipeline ke liye apply kaise kare)
- MP Kisan Anudan Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने का तरीका
- MP Kisan Anudan Yojana में आवेदन के status की जांच कैसे करे?
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQs)
MP Kisan Anudan Yojana 2023
इस योजना के तहत MP के किसानों की भलाई के लिए सरकार द्वारा 30% से 50% अनुदान राशि आवंटित की जाएगी।आपको बता दें की इस योजना के अंतर्गत किसानों को 40,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इससे राज्य के छोटे किसानों को काफी फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
- UP free laptop yojana 2023 | यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 Registration
- PMAY List 2023 | Pradhan Mantri Awas Yojana List Check kaise kare
MP के जो इच्छुक किसान इस MP kisan anudan yojana 2023 के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे सरकार द्वारा बनाई गयी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं। इसमें कृषि यंत्र के प्रकार के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। और हाँ, महिला किसानों को इसमें और अधिक रियायत दी जाएगी।
एमपी किसान अनुदान योजना का उद्देश्य
आधुनिक समय में खेती करने के नए-नए तरीके और कृषि यंत्र आ रहे हैं। लेकिन किसानों के लिए इन यंत्रों को खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ये किसान भाईयो की आय से कहीं अधिक कीमत में बाजार में मिलते हैं। इसलिए MP सरकार अपने किसानों के लिए ये योजना लेकर आयी है।
MP kisan anudan yojana 2023 का उद्देश्य राज्य के किसानों को खेती के लिए अच्छे यंत्र खरीदने के लिए अनुदान राशि प्रदान करना है। ताकि MP के किसान अच्छी फसल पैदा कर आत्मनिर्भर बन सकें और राज्य की तरक्की में हाथ बटां सकें। इस योजना से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी और किसान की आय में वृद्धि होगी तो राज्य भी आगे बढ़ेगा।
MP Kisan Anudan Yojana Highlights
योजना का नाम | ?एमपी किसान अनुदान योजना |
शुरू की गई | ?मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग | ?किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग |
योजना के लाभार्थी | ?राज्य के किसान |
योजना का उद्देश्य | ?किसानों को कृषि उपकरण के लिए अनुदान राशि प्रदान करना |
https://dbt.mpdage.org/index.htm |
कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र
- विद्युत पंप सेट
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेटड्रिप सिस्टम
- स्प्रिंकलर सेट
- रेन गन सिस्टम
एमपी कृषि उपकरण योजना
- लेजर लैंड लेवलररोटावेटर, पावर टिलर
- रेजड बेड प्लांटरट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- स्वचालित रीपर
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
- सीड ड्रिल
- रीपर कम बाइंडर
- हैप्पी सीडर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
- पावर हैरो
- पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
- मल्टीक्रॉप प्लांट्सट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
- मल्चर
- श्रेडर
MP kisan anudan yojana 2023 की पात्रता
स्वचलित कृषि उपकरण के लिए
- इन उपकरणों को किसी भी वर्ग के किसान खरीद सकते हैं।
- इस सुविधा के लिए केवल वही किसान पात्र होंगे, जिन्हें बीते 5 वर्षों में विभाग की किसी भी योजना द्वारा उक्त उपकरणों के खरीदने पर सब्सिडी ना मिली हो।
ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए:
- इस मशीन को किसी भी वर्ग के किसान खरीद सकते हैं, लेकिन उनके नाम पर ट्रैक्टर होना जरूरी है। इस सुविधा के लिए केवल वही किसान पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में इन मशीनों की खरीद पर विभाग की किसी भी योजना के तहत सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया है।
स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए:
- वे सभी किसान जिनके पास स्वयं की भूमि है इस योजना के पात्र होंगे। पिछले 7 वर्ष में सिंचाई यंत्र का लाभ लेने वाला किसान इस सुविधा का पात्र नहीं होगा। और हां, किसान के पास बिजली के पंप के लिए बिजली का कनेक्शन होना अनिवार्य है।
ट्रेक्टर के लिए
- किसी भी वर्ग के किसान ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। इसमें सिर्फ वही किसान पात्र होंगे जिन्हें पिछले 7 वर्षों में ट्रैक्टर या पावर टिलर खरीदने पर विभाग की किसी भी योजना के तहत सब्सिडी का लाभ नहीं मिला है। ट्रेक्टर एवं पावर टिलर में से एक होने पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
पाइप लाइन के लिए आवेदन कैसे करें ?(Pipeline ke liye apply kaise kare)
- पाइप लाइन के आवेदन के लिए तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
- इस पर पहुँचने के बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे उसमें से आपको सिंचाई उपकरण के लिए एक विकल्प दिखाई देगा
- आपको इसी विकल्प में आवेदन करना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेंगी।
- उसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला , ब्लॉक , ग्राम , किसान का जानकार , आधार कार्ड, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, और मोबाइल नंबर डालना है।
- ध्यान रहे कि यहां कृषि यंत्र वाले विकल्प में आपको पाइपलाइन वाला विकल्प सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद Terms & conditions (नियम व शर्तें) को एक्सेप्ट करके नीचे की खाली जगहों में सारी जानकारी को भरना है। हमारी सलाह है कि इसे भरने से पहले आप नियम व शर्तें अच्छे से पढ़ लें।
- अब सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए Capture Finger नामक बटन को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आवेदन पूरा हो जायेगा और आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा उसे भविष्य के लिए रख लें।
- इस प्रकार आप कृषि उपकरण में पाइप लाइन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पाइप लाइन आवेदन के लिए दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
- बी -1 की प्रति
- मोबाइल नंबर
MP Kisan Anudan Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने का तरीका
- सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- Homepage पर आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Login Form खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी User ID, Paasword एवं सामने दिख रहा Captcha Code भरना होगा।
- बस Sign in के बटन पर क्लिक करिये। और इस तरह आप आसानी से Login कर पाएंगे।
MP Kisan Anudan Yojana में आवेदन के status की जांच कैसे करे?
- सबसे पहले Official Website पर जाइये। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “आवेदन की वर्तमान स्थिति” का आप इस पर क्लिक करिये।
- क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा और इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा ।
- आपको इस फॉर्म में अपना आधार नंबर या आवेदन नंबर(अगर पता है तो) भरना होगा ।
- उसके बाद “खोजें” के बटन पर क्लिक करें। फिर आपके सामने आपके किये गए आवेदन का स्टेट्स पता चल जायेगा।
संपर्क सूत्र
किसान कल्याण तथा कृषि विकास
पंचम तल विंध्याचल भवन भोपाल, मध्य-प्रदेश
ई-मेल आईडी : dbtagrisupport@crispindia.com
Helpline Number
दोस्तो, हमने आपको अपने इस लेख में MP kisan anudan yojna 2023 के अंतर्गत pipeline ke liye apply kaise से संबंधित पूरी जानकारी दे दी है। यदि आपको अभी भी किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग हेल्पलाइन नंबर 07554935001 है। आप अपनी परेशानी हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर भी बता सकते हैं, आपकी मदद करने में हमें खुशी होगी। और ऐसी योजनाओं के बारे में समय पर सूचना पाने के लिए हमारे Telegram Channel को जरूर जॉइन करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQs)
किसान अनुदान योजना क्या है ?
इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि से संबंधित उपकरणों में सब्सिडी प्रदान किया जाता है। इससे किसानों को कृषि कार्य करने में सहायता मिलती है और उनकी आय में वृद्धि होती है।
कृषि उपकरण पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
किसानों को अनुदान योजना के अंतर्गत कृषि कार्य के लिए उपकरणों पर 30% से 50% तक की सब्सिडी मिलती है।
किसान अनुदान की वेबसाइट कौन सी है ?
किसान अनुदान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट dbt.mpdage.org है। इसमें जाकर आप सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।