Shayari

100+ Single life shayari | Single life is best Life | सिंगल लाइफ शायरी

दोस्तो आज हम आपके लिए Single Life Shayari लेकर आये हैं यह शायरी आप सभी सिंगल लोगों के लिए हैं। जब व्यक्ति सिंगल होता है तो वो अपने मन की बात किसी से कह नहीं पाता है और वो बहुत उदास सा रहता है, ऐसा सभी लोग करते हैं, तो आज हम इसलिए हमारे सभी singles के लिए बहुत प्यारी single life shayari लेकर आये हैं अगर आपको कुछ मजेदार सिंगल लाइफ शायरी चाहिए तो इस पेज को आख़िरी तक जरुर देखें।

दोस्तों सिंगल होना कोई बुरी बात नही है, हाँ मगर इसके लिए खुद के टैलेंट को छोटा आंकना और खुद दोष देना गलत है।मानो या न मानो single life is best life, कोई भी व्यक्ति अकेला खुश रह सकता है और आजादी से रह सकता है।

तो आपकी खिदमत में पेश है Single Life Shayari | single life status | being single shayari in hindi | Single Life is Best Life | single attitude status | shayari life attitude | being single shayari in hindi | सिंगल लाइफ बेस्ट शायरी

Single life shayari in hindi

किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया, जिस के लिए हम आज भी Single है

~ सिंगल लाइफ बेस्ट शायरी

अंगड़ाई पर अंगड़ाई ले रही रात जुदाई की, तुम क्या समझोगी ओ मेरी जानम बात मेरी तन्हाई की

~ Signle Life Shayari in hindi

दो लफ्जों मे सिमटी गयी मेरी मोहब्बत की दास्ताँ, उसे टूट कर चाहा और हम चाह कर टूट गये

पीना तो मुझे नहीं आता था, वो तो तेरी जालिम मोहब्बत ने मुझे शराबी बना दिया |

इतना ‪‎Attitude‬ मत दिखा पगली , जब में ‪School‬ में था, तब तुझ जैसी लडकियों से तो में अपना‪ होमवर्क लिखवाता था।

तुझे दिल से तो मिटा दूँ, लेकिन पहले इस दिल को तो मिटा दूँ,..!!

~ Signle Life Shayari in hindi

हम जैसे सिरफिरे ही तो इतिहास रचते हैं! समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!

best shayari in hindi on life

इस कदर हो गई उस कदर हो गई थोड़ी बात इधर हो गई थोड़ी बात उधर हो गई।

रात भर जागता ऐसे शक्स के ख़ातिर जिसे दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती थी।

दिल दुखा है मेरा तो में दिल की हालत लिख दूँगा,शायर हूँ जनाव अपने लफ्जों से उसकी सारी कायनात लिख दूँगा।

अब तो ग़म सहने की आदत हो गई है, अब तो छुप छुप के रोने की आदत हो गई है,तू तो बेवफ़ा है, खेल मेरे दिल से जी भर के अब तो चोट खाने की आदत सी हो गई है।

~ Signle Life Shayari in hindi

किसी ने मुफ्त में वो शख्स है पाया, जिस के लिए हम आज भी हम single है।

~ Signle Life Shayari in hindi

सितारों से भरे आसमां में, आज भी यह चाँद सिंगल ही है।

किसी ने मुझसे कहा बड़ा ही खूबसूरत लिखते हो यार मैंने कहा खूबसूरत में नहीं वो है, जिसके लिये लिखा है।

shayari hindi on life

माना कि कभी दिल की बात ना बताओगे, पर जो आँखों में है वो कैसे छुपाओगे, वादा रहा ये हमारा तुमसे जव भी दिल में झांकोगे हमारी तस्वीर पाओगे।

हर दिल एक राज होता है, हर बात का एक अन्दाज़ होता है, जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर, हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है।

ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटेंगे, एक दिन वही हमसे दूर हो जायेगे, जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे, अब तेरे बिना कैसे हम जी पायेंगे।

कहते हैं इश्क़ में नींद उड़ जाती है, तो हमसे भी कोई इश्क करले कमवक्त हमे नींद बहुत आती है।

Single life is best life

तू कल भी दिल में थी आज भी दिल में है, बस कल तक favourite list में थी आज block लिस्ट में है।

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो तुम्हें हो ना जाये मोहब्बत तो कहना ज़रा हमसे नजरे मिला कर तो देखो।

single life is best life

दिल के क़रीब आकर वो हमसे दूर हो गये सारे हसीन ख्वाब चूर चूर हो गये हमने वफा निभाई तो सिर्फ़ बदनामी मिली पर वह बेवफाई करके मशहूर हो गए।

सुना है तुम मुझे भूलने की कोशिश में हो भगवान करे तुम्हारी memory corrupt जाये।

जब लोगों का मन तुमसे भर जाता है तो उनको अपनी self respect भी याद आ जाती है।

single life is best life

कहो तो थोड़ा वक़्त भेज़ दूँ तुम्हारे पास, सुना है तुम्हारे पास वक़्त नहीं है बात करने को।

एक जमाना था जब हम सिंगल हुआ करते थे और वो जमाना आज भी चल रहा है।

single life status

अब ना reply चाहिए ना तेरा साथ, जा अब निकल मेरी ज़िंदगी से बहुत हो गई बात।

बुरा ना लगे तो एक बात कहूँ, खेल चुके हों तो मेरा दिल बापस करदो।

Date पर तो सिर्फ़ बच्चे जाते हैं, हम तो सीधा honeymoon पर जायेंगे।

जरुरी नहीं कि हर बार प्यार पूरा ही हो, क्यूकि कुछ सफ़र मंज़िल से भी ज़्यादा खुवसूरत होते हैं।

single life is best life

कितनी भी मोहब्बत दिखा लो बदलने वाले बदल ही जाते हैं।

जिनका कोई नहीं होता उनका सच में कोई नहीं होता तुम सिंगल थे और single ही रहोगे।

single shayari

मत करना इश्क इसमें बहुत झमेले हैं, हसते साथ में हैं लेकिन रोते अकेले हैं। ~ single shayari

कोई तो है जो हमको Dua मे माँग रहा होगा हमको,

वरना वेसे ही थोडी हम ‪single है।

कोई तो सपनों की रानी इंतज़ार कर रही होगी, वरना हम युही Single ना होते |

इश्क प्यार मोहब्बत के मामले में, हम अभी बच्चे हैं, दुनिया चाहे जो बोले, पर हम single ही अच्छे हैं।

हमने इश्क़ किया था हक़ से किया था, सिंगल भी रहेंगे तो हक़ से रहेंगे।

बस Single लोग ही सच बोलते है, Relationship तो झूठ से ही चलती है ।

~ single shayari

सिंगल रहने का अपना अलग ही मज़ा है, न किसी के जाने का डर, न किसी के आने की ख़ुशी।

shayari life attitude

ना किसी के आने की खुशी ना ,किसी के जाने का गम वो क़िस्सा ही ख़त्म जब तेरे दीवाने थे हम।

~ shayari life attitude

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ नहीं गुजरे, अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।

हाँ, मैं Single हूँ, क्योकि मुझे अपने आप से, झूठ बोलना नहीं आता

~ shayari life attitude

सादा सिंपल ज़िन्दगी सीधे-सादे हम, फिर भी कोई मानता ही नहीं की सिंगल हैं हम।

Single life बालों के पास कुछ हो या ना हो, लेकिन सुकून भरी नीद जरुर होती है।

इस दुनिया में लोग इतने कहाँ सच्चे हैं, इसलिए हम तो सिंगल भी अच्छे हैं।

प्यार करो तो सच्चा करना
सिंगल ही रहना अच्छा वरना।

~ shayari life attitude

being single shayari in hindi

आपको जिससे खुशी मिलें आप उसी से बात करो
हमारा क्या है हम कल भी अकेले थे और आज भी अकेले है।

जिसे पूरी शिद्दत से चाहा वो aaj फिर नहीं मिली

शायद इसलिए आज भी मै Single हूँ।

बस, Single ही सच बोलते है, साहव

Relationship तो झूठ से चलती है।

~ being single shayari in hindi

सिंगल रहना हमारी मर्जी है, वरना हमें चाहने वालों की क्या कम अर्ज़ी है।

सिंगल रहना एक कला है, और इन लड़कियों से दूर ही रहना क्यूकी ये एक तरह की बला है।

सिंगल होने का दुख नहीं था हमको
गम इस बात का है कि साला
कोई यकीन भी तो नहीं करता ।

~ being single shayari in hindi

में सिंगल हूँ साहब
मेरा Online आने का मक़सद ही
सिर्फ़ 1.5 GB डाटा सफ़ाया करना है।

सिंगल रहने का अलग ही मज़ा है , न बाबु-शोना, न रोना-धोना, बस खाना और सोना

ये प्यार खुशियाँ कम, दर्द ज्यादा देती हैं

शुक्र है की हम सिंगल है

कोई प्यार नहीं, कोई दर्द नहीं, कोई फायदा नहीं, कोई नुकसान नहीं, सिंगल रहो, मस्त रहो.

single attitude status

प्यार करके भी Single रह गए हम
वो आज भी हमको याद आते हैं वो दिन

अकेला तो पहले भी था मैं ,
पर न जाने क्यों अकेलापन महसूस हुआ
तेरे जाने के बाद

~ single attitude status

अकेले आए थे अकेले ही जाना है
तो फिर अकेले रहने में क्या बुरा बहाना है,

इस बार अकेलेपन से मोहब्बत हो जाए, तो फिर जमाने में कुछ भी हो कोई फर्क नही पड़ता

~ single attitude status

वादों का बहुत पक्का हूँ में

लेकिन सिंगल ही अच्छा हूँ मैं..!

हम single है जनाब
ना किसी के दिल में आते है, ना दिमाग में
खाओ पीओ और चद्दर तान के सो जाओ।

सिंगल रहने का अपना ही एक मज़ा है
न किसी के जाने का डर रहता है ,
न किसी के आने की उम्मीद रहती है

single life is best life

इस दुनिया के रिश्ते अब कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो भैया सिंगल ही अच्छे हैं।

तुझे जिससे खुशी मिलें तू उसी से बात कर
मेरा क्या है में अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा

हाँ, सिंगल हूँ
पर नल्ला नही हूँ, चल हट।..!!

अर्ज है… ना किसी के बाबू-सोना, ना किसी का जादू-टोना…!

सिंगल होने का दुख नहीं है
दुःख तो इस बात का है कि साला
कोई यकीन नहीं करता है

हम सिंगल है मैडम
हमारा Online आने का मक़सद
सिर्फ़ 2 GB डाटा ख़त्म करना होता है।

कोई प्यार नहीं, कोई दर्द नहीं,
कोई फायदा नहीं, कोई नुकसान नहीं,
सिंगल रहो, मस्त रहो, उन रोतों को देख हँसते रहो

यह भी पढ़ें:

किसी गलत व्यक्ति के साथ मेल
रखने से बेहतर है सिंगल रहना।

सिंगल रहने का मतलब है, आजादी!
मनाओ जश्न ।

मुझे सिंगल लोग पसंद है क्योंकि
मैंने देखा है married की
जिंदगी झंड है

सिंगल लोगों का भी अलग ही रूतबा
होता है माँ-बाप के अलावा किसी
और के बाप की नहीं सुनते.

being single shayari in hindi

कहीं तो बैठी होगी मेरी वाली भी इन्तजार में
तभी तो मैं उसके लिए आज भी सिंगल हूं..!!

इतना खुश रहो कि, दोस्त परेशान हो
जाये कि साला सिंगल है पर किस बात की खुशी है।

फूलो का तारो का सबका यही कहना है,
ऐ भाई! शादी होने तक तुमको सिंगल ही रहना है।

नींद चुरा कर पूछती है सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

तुम्हारी जगह तो आज भी कोई नहीं ले सकता 

क्योंकि कमी तुम में नहीं, कमी मुझ में है..!

कोई तो इंतज़ार कर रही है

वरना हम युही Single नही है !

single attitude status

राज तो हमारा हर जगह चलता है

पसंद करने वालों के दिल में

और ना-पसंद करने वालों के दिमाग में !

हाँ भाई मैं Single हूँ और मुझे दूसरो का

Break-up कराने में बहुत मज़ा आता हैं !

टाइम पास हमको आता नहीं, प्यार हमें भाता नहीं, इसीलिए सिंगल रहता हूँ…!

बहुत ढीठ इन्सान हूं मैं, पहले तुझको पाने में अब तुझे भुलाने में !!

सिंगल रहना एक Art है और हम इस आर्ट के प्रोफ़ेसर हैं।

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको Single Life Shayari, single life is best life, being single shayari in hindi, single attitude status की यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर ऐसा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें। और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।