15 August Par Shayari :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस वेबसाइट पर। हम इस लेख में आज आपके लिए लेकर आए हैं 15 अगस्त शायरी 2023 ,स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2023, देशभक्त शायरी 2023। तो आपको यहां पर आपके लिये काफी अच्छा साबित होने बाली Shayari, Quotes मिलेंगी जिन्हें आप अपने परिवार को या अपने मित्रों को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं
इस वर्ष हम आजादी का 76 वाँ दिवस मना रहे हैं इन सब को देखते हुए आज हम आपके लिए 15 August Par Shayari, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2023 , देशभक्त शायरी 2023 लेकर आए हैं जिन्हें आप 15 अगस्त की शुभकामनाएं भेजने के लिए अपने मित्रों को या अपने परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं तो चले दोस्तों बिना देरी किए देशभक्त शायरी 2023 को पढ़ते हैं
आज हम इस आर्टिकल में 15 August Shayari 2023, Swatantrata Diwas Shayari 2023, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर शायरी, Best 15 August 2023 Shayari Wishes, Message, स्वतंत्रता दिवस शायरी, Swatantrata Diwas Par Shayari, 15 अगस्त 2023 शायरी, independence day slogan in hindi आदि टॉपिक कवर करेंगे।
इस साल हम 77वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कर रहे हैं, और इस मौके पर मैं आपके लिए 15 August Par Shayari, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2023 लेकर आया हूँ। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ साझा करके 15 अगस्त की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। तो चलिए, देर किए बिना देशभक्त शायरी 2023 पढ़ते हैं।
Table of Contents
15 August Par shayari in Hindi 2023

आज फिर आ गये तुम लोग,आज कहाँ जलाओगे मुझे और अबकी बार कैसे भरोसा दिलाओगे कि ये फिर नहीं होगा, अबकी बार मुझे किसी मजहब का ग़ुलाम नहीं बनाओगे, फिर से मुझे किसी महफ़िल में नीलम नहीं करोगे।
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है जो एक बूंद लहू की, तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे, -स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम, सरहद के अरमान हो तुम, भारत मां के नाम हो तुम,
तैरना है तो समुंदर में तेरे, नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो, औरों में क्या रखा है।
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले, शहीदों के दिल में थी ज्वाला उसे याद कर दें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारे पर, देशभक्ति के खून की वह धारा याद कर ले
मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम तो आए,
ये मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम तो आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजू है मुझे जन्नत की,
लेकीन जब भी कभी जिक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए
आज सजता है तिरंगा हर दिल में, जगमगाती है आजादी की यह रोशनी। 15 अगस्त की खुशियों से भरी रातें, हर घर में हो खुशहाली की ख़बरें।
Happy Independence day shayari 2023
संस्कार और संस्कृति कि सान मिले ऐसे, हिंदू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे, हम मिल जुल कर रहे ऐसे की, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे, –हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
आन देश की शान देश की, भारत की हम संतान हैं, तीन रंग से रंगा है तिरंगा, बस यही हमारी पहचान है, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
ये बात हवाओं को बता के रखना,
रोशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने है की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
Happy Independence day shayari 2023
चलो फिर से वो मंजर याद करते हैं,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करते हैं!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करते हैं!!

मुझे नशा तिरंगे की आन का है,
मुझे नशा मात्रभूमि की शान का है!
मैं लहराउंगा हर जगह ये तिरंगा,
ये नशा हिंदुस्तान की शान का है!!
best fozi deshbhakti status 2023
में मोंत को सीने से लगा लूँ अगर,पर मेरे बाद मेरे अपनों का क्या होगा यह सोच के लगता है थोड़ा डर बस उन्हें उस दिन दर्द सहने की ताक़त दे देना, जब तिरंगे में लिपट कर जाऊ में घर ।
में जा रहा हूँ, छोड़ कर सबकी आँखों में पानी में इस मिट्टी के ख़ातिर मिट्टी में मिल गया, तुम्हें मुबारक तुम्हारी ज़िंदगानी, तुम्हारी माँत के दो चार क़िस्से होंगे दोस्त पर मेरी माँत की इतिहास में लिखी जाएगी कहानी
इस बतन के ख़ातिर चलती रहेगी सांस मेरी, कभी नहीं भुजकी देश भक्ति की ये प्याश मेरी और लिख दिया है मैंने घर ले संदेश लॉट आऊगा सही स्लामत या तिरंगे में लिपटकर आएगी लाश मेरी
इस वतन की रक्षा है जिम्मेदारी और सर पर कफ़न बांध करली मैंने भी पूरी तेयारी और सुना है ये लोग जीते जी भूल जाते हैं, अरे हमें तो मरने के बाद भी याद रखेगी दुनियाँ सारी।
aag लगा देने बाली deshbhakti shayari
हमको और कुछ भी नहीं चाहिए, इस देश से बस इतना ही काफी है, हम भारत के नागरिक हैं, ।
मेरे प्यारे वतन हमको है तेरी कसम, तेरे लिए कर देंगे सर कलम, तेरे हिफाजत के लिए लेंगे हम सौ सौ जन्म, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: 100+ Single life shayari | Single life is best Life | सिंगल लाइफ शायरी
हम हैं आजाद देश के आजाद नागरिक, इस पर हम नाज करते हैं, लिया है फैसला स्वतंत्रता दिवस विश करने का, तो क्यों ना 15 अगस्त का इंतजार करते हैं, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
मेरे वीरो गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया हैं, नया जीवन देकर तुमने ममता का कर्ज चुकाया है, दिल से तुम को सलाम करते हैं, आजाद वतन तुमने दिल आया है हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
अलविदा कह कर इस जहान को वह लौटकर अब ना आएगा, लगाकर आग उसने इंकलाब की, अब कोई ना इसे बुझा पाएगा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
आओ झुक कर सलाम करते हैं उन्हें, जिनके नसीब में यह मुकाम आए हैं, खुशनसीब होते हैं वह लोग, जिनका खून वतन के काम आता है हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
जो सबसे सुंदर है जहां, देश धर्म और जाति से भी बढ़कर हैं, सबके दिल में केवल देशभक्ति की धारा है, जहां की मिट्टी हवा की अलग ही पहचान है, वह भारत देश हमारा है, ।
Happy Independence day shayari in Hindi 2023
और क्या सबूत चाहिए तुम्हें भारत की महानता का, कुछ लोगों की जिद ने पाकिस्तान मांगा था, हमने भी खुशी-खुशी उन्हें पाकिस्तान दे दिया, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लड़ते-लड़ते वह मारे गए तभी तो देश आजाद हुआ, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
हम जश्न भी मनाएंगे हम झंडा भी लहराएंगे, बस इतने से बात नहीं बनेगी हम तो उनको भी याद करेंगे, जिन्होंने जान दे दी देश के खातिर हम देश को और बेहतर बनाएंगे, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
कुछ हाथ से मेरे निकल गया, वह पलक झपक के छिप गया, फीर लाश बिछ गई लाखों की, सब पलक जबक के बदल गया, जब रिश्ते राख में बदल गए, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Independence Day quotes
स्वतंत्रता कभी स्वेच्छा से नहीं होती
उत्पीड़क द्वारा दिया गया;
इसकी मांग उत्पीड़ितों द्वारा की जानी चाहिए।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
भारत की स्वतंत्र भावना का जश्न मनाएं।
यह स्वतंत्रता दिवस
आपके जीवन को सुख-समृद्धि से भर दे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
मन में हमेशा स्वतंत्रता और अपने शब्दों में विश्वास रखें, और फिर आपको अपने सपनों को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता।
अतीत को कभी मत भूलना, भविष्य में सर्वश्रेष्ठ देने की प्रेरणा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं”
मैं आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।
यह एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि हम इसे आज और हमेशा बेजुबानों को आवाज देकर और एक स्वतंत्र पहचान बनाकर मनाते हैं।
जिस दिन हम अपने देश को किसी और चीज से पहले रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हम सही मायने में स्वतंत्र हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 50+ ज्ञान की बातें | Best Gyan ki baatein in hindi (hindi gyan)
आज आओ सब उन्हें वंदन करे, जिनकें भाग में ये मुकाम आता, किस्मत वाले है वो लोग जिनका लहू भारत माता के काम आता.।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2023 (15 August Par Shayari)
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
दोस्तों अगर आप एक सच्चे देशभक्त हैं तो उम्मीद है की आपको यह 15 August Par Shayari | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2023 | Happy Independence day shayari in Hindi 2023 पसंद आयी होंगी। तो चलिए जल्दी से इन्हें अपने देसवासियों को भेजकर बधाई दीजिये। और बोलिये “भारत माता की जय”।